×

शेन सिर्फ एक लेग स्पिनर नहीं थे, वो क्रिकेट के एक बहुत बड़े मनोरंजनकर्ता थे: ग्रेग चैपल

महान ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से 52 साल की उम्र में निधन हो गया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 7, 2022 3:05 PM IST

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल (Greg Chappell) का कहना है कि क्रिकेट की दुनिया में शेन वार्न (Shane Warne) एक महान लेग स्पिनर से कही ज्यादा बढ़कर थे. उन्होंने कहा कि मैदान पर वार्न की सफलता कई युवाओं के लिए क्रिकेट में लेग स्पिनर बनने के लिए एक उत्प्रेरक बन गई.

शुक्रवार को थाईलैंड के कोह समुई द्वीप में अचानक दिल का दौरा पड़ने से वार्न के असामयिक निधन के बाद पूरा क्रिकेट जगत इस महान क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दे रहा है.

वार्न को याद करते हुए चैपल ने कहा, “शेन सिर्फ एक लेग स्पिनर नहीं थे. वो एक बहुत बड़े मनोरंजनकर्ता थे, जिन्होंने जहां कहीं भी ध्यान आकर्षित किया. उनकी सफलता ने खेल के लिए लाखों दर्शकों को आकर्षित किया और लेग स्पिन की कला को जीवंत किया.”

चैपल ने लिखा, “इसने लेग स्पिनरों की एक नई पीढ़ी को भी जन्म दिया, जिन्होंने मैदान पर बहुत कुछ प्रयास करने की कोशिश की. लेकिन उनके पास शेन जैसी ताकत और देशी चालाकी नहीं थी, इसलिए बहुत कम लोग महान ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं.”

चैपल ने बताया कि महान लेग स्पिनर को एक्शन में देखने का अनुभव कैसा था. चैपल ने तब बताया कि कैसे वार्न को प्रभावशाली लेग स्पिनर बनाने में बॉडी एलाइनमेंट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “वार्नी को देखने शानदार था. सब कुछ बारीकी से ट्यून किया गया था, विस्तृत योजना बनाई गई थी. इयान हीली और करीबी क्षेत्ररक्षक महत्वपूर्ण पात्र थे, लेकिन वार्न स्पिन गेंदबाजी की कला में माहिर थे.”