×

दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न के ज्ञान से युवा खिलाड़ियों को मदद मिलती रहेगी: संजय बांगर

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न का 52 साल की उम्र में पिछले महीने थाईलैंड में एक दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 15, 2022 3:21 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुख्य कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) को लगता है कि दिवंगत स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) उन गिने चुने कुछ क्रिकेटरों में से एक थे, जिनके पास अगली पीढ़ी के लिए ज्ञान बांटने को बहुत कुछ है. वार्न का पिछले महीने थाईलैंड में एक दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था।

बांगर ने कहा कि वार्न को कलाई के स्पिनरों के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने कहा, “शेन वार्न निश्चित रूप से एक चैंपियन क्रिकेटर थे. मैंने उनके बहुत सारे वीडियो देखे जहां वह लेग-स्पिन गेंदबाजी के बारे में बात करते थे.”

बांगर ने आरसीबी बोल्ड डायरीज को बताया कि, “मुझे पूरा यकीन है कि दुनिया के सभी रिस्ट स्पिनर, जिसने भी उनसे बातचीत की होगी. जिसने भी उनकी नकल करने की कोशिश की, उनके कौशल को हासिल किया, जहां उनकी उपस्थिति से गहरा प्रभाव पड़ा. मुझे पूरा यकीन है कि शेन वार्न कलाई के स्पिनरों के क्रिकेट के तरीके को आकार देने के तरीके में एक बड़ी भूमिका निभाते रहेंगे.”

आरसीबी के स्पिन गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम (Sreedharan Shriram) ने कहा कि वार्न हमेशा खेल से आगे थे. उन्होंने कहा, “वो हमेशा खेल से आगे रहते थे. वो हमेशा इस बारे में बात करते थे कि वो किस तरह से रफ गेंदबाजी करने जा रहे हैं. उन्होंने मैदान पर वाइड से शुरुआत की और वो बल्लेबाज की मानसिकता को परखने में बहुत तेज थे.”

TRENDING NOW

श्रीराम ने कहा, “उन्होंने कभी नहीं कहा कि मैं इस गेंद से बल्लेबाज को आउट कर रहा हूं. वो कहते थे कि उन्होंने बल्लेबाज को 3-4 ओवर बाद आउट किया. इस तरह उन्होंने अपने शिल्प से संपर्क किया. ये देखकर बहुत दुख होता है कि उनके जैसा खिलाड़ी आज हमारे बीच नहीं है. उन्होंने अगली पीढ़ी को जितना ज्ञान दिया, उससे लगता है कि आने वाली पीढ़ियों को उस ज्ञान से कितना फायदा होगा.”