×

एक मिलियन डॉलर में नीलाम हुई शेन वार्न की बैगी ग्रीन, ऑस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग के लिए फंड जुटाए

ऑस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैट कॉमन ने वार्न की टेस्ट कैप को 1,007,500 डॉलर में खरीदा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 10, 2020 2:01 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में लगी आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए लिए फंड जुटाने की कोशिश में रहे पूर्व दिग्गज शेन वार्न की बैगी ग्रीन टोपी एक मिलियन डॉलर से ज्यादा की राशि में नीलाम हुई है।

अपनी टेस्ट कैप के मिलियन डॉलर में नीलाम होने के बाद वार्न ने ट्वीट किया, “आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद, जिसने भी बोली लगाई और एक बहुत बड़ा धन्यवाद सफल बोली लगाने वाले को। आपने मुझे अपनी उदारता से प्रभावित दिया और ये मेरी उम्मीदों से परे था! ये पैसा रेड क्रॉस बुशफ़ायर फंड में जाएगा।”

अपने समय के दिग्गज लेग स्पिनर रहे वार्न की टेस्ट कैप को सिडनी स्थित ऑस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैच कॉमन ने 1,007,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में खरीदा। कॉमन बेहद खुश हैं कि वो इस टोपी को खरीद सके और उनकी योजना वार्न की बैगी ग्रीन को पूरे ऑस्ट्रेलियाई में टूर पर ले जाकर प्रदर्शनी लगाने की है, जिससे मिलने वाला सारा पैसा ऑस्ट्रेलियाई जंगलो में लगी आग से हुए नुकसान की भरपाई में जाएगा।

फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स को तगड़ा झटका, इस गेंदबाज पर लगा 3 महीने का बैन

TRENDING NOW

आखिर में वार्न की इस टोपी को बॉरल के ब्रैंडमेन संग्रहालय में रखा जाएगा। कॉमन ने कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि सीबीए शेन की इस बैगी ग्रीन को हासिल कर सका। इसने ना केवल बुशफायर फंड के लिए एक मिलियन डॉलर जुटाए हैं बल्कि ये आगे भी और फंड्स जुटाएगी क्योंकि हम फंडरेसिंग दौरे पर पूरे देशे में घुमाएंगे और फिर बॉरल के ब्रैडमैन संग्रहालय में रखेंगे जहां फैंस इसे देख सकेंगे।”