×

Ranji Trophy: शार्दुल ठाकुर की तूफानी पारी, फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक जड़ा, झूमे CSK फैंस

शार्दुल ठाकुर ने छक्का लगाकर अपना पहला शतक बनाया. उनकी इस पारी में मुंबई की टीम ने तमिलनाडु के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल कर ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 4, 2024 7:04 AM IST

मुंबई. खराब फॉर्म की वजह से भारतीय टीम से बाहर किए गए शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा दिया है. शार्दुल ठाकुर ने तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़ा. उनके फर्स्ट क्लास करियर का यह पहला शतक है.

उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 90 गेंद में अपना शतक पूरा किया. फर्स्ट क्लास करियर का यह उनका पहला शतक है. अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 12 चौके और चार छक्के लगाए. शार्दुल ठाकुर ने छक्का लगाकर अपना पहला शतक बनाया. उनकी इस पारी में मुंबई की टीम ने तमिलनाडु के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. शार्दुल ठाकुर ने 105 गेंद में 109 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और चार छक्के लगाए. शार्दुल का विकेट कुलदीप सेन के नाम रहा.

शार्दुल और हार्दिक तमोर के बीच शतकीय साझेदारी

शार्दुल उस समय बल्लेबाजी करने उतरे थे, जब मुंबई की टीम ने तमिलनाडु के 146 रन के जवाब में 106 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे. उन्होंने हार्दिक तमोर (35) के साथ 105 रन की साझेदारी की. इसके अलावा उन्होंने तनुश कोटियन के साथ 79 रन जोड़े, जिसकी वजह से मुंबई की टीम ने बढ़त हासिल की.

शार्दुल ठाकुर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इससे उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 87 रन था, वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 92 रन की पारी खेली थी.

मुंबई की बढ़त 200 के पार

शार्दुल ठाकुर की 109 रन की शतकीय पारी और तनुष कोटियान की नाबाद 74 रन की अर्धशतकीय पारी से मुंबई ने रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन तमिलनाडु पर पहली पारी के आधार पर 207 रन की बढ़त बना ली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तमिलनाडु के पहली पारी में 146 रन के जवाब में स्टंप तक मुंबई ने नौ विकेट गंवाकर 353 रन बना लिए हैं. तनुष कोटियान 74 रन और तुषार देशपांडे 17 रन बनाकर नाबाद हैं. पिछले मैच में 10वें विकेट के लिए 232 रन की साझेदारी निभाने वाले कोटियान और देशपांडे ने फिर 10वें विकेट के लिए नाबाद 63 रन जोड़ लिये हैं.

TRENDING NOW

शार्दुल के शतक पर झूमे CSK फैंस

22 मार्च से आईपीएल 2024 का आयोजन होना है. टूर्नामेंट के ओपनिंग में चेन्नई सुपरकिंग्स और आरसीबी की टीम आमने-सामने होगी. शार्दुल ठाकुर आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं. शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 4 करोड़ रुपए में खरीदा था. पिछले सीजन वह केकेआर का हिस्सा थे. शार्दुल की इस शतकीय पारी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस को झूमने का मौका दिया है.