×

VIDEO: खराब फॉर्म के बाद टीम इंडिया से कटा पत्ता, शार्दुल ठाकुर ने रणजी में बरपाया कहर

Shardul Thakur six wickets in Ranji Trophy: शार्दुल ठाकुर की धारदार गेंदबाजी के आगे असम की टीम सिर्फ 84 रन पर ढेर हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 16, 2024 6:58 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ मैच में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. शार्दुल ठाकुर ने असम के खिलाफ मैच में छह विकेट चटकाए, जिससे असम की टीम मुंबई के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ 84 रन पर सिमट गई. खराब फॉर्म की वजह से शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था.

शार्दुल ठाकुर ने शुक्रवार को असम के खिलाफ मैच में 10.1 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. असम के सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा नहीं पार सके. शार्दुल ठाकुर के अलावा शम्स मुलानी ने आठ ओवर के स्पेल में दो मेडन के साथ आठ रन देकर दो विकेट लिए. असम की टीम 32.1 ओवर में 84 रन पर सिमट गई.

इंग्लैंड सीरीज में शार्दुल को नहीं मिली जगह

साउथ अफ्रीका दौरे पर शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम का हिस्सा थे, मगर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. पहले टेस्ट में उनके खाते में सिर्फ एक विकेट था, जिसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट में जगह नहीं मिल सकी थी. वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी जगह नहीं बना सके. मगर इस प्रदर्शन से उन्होंने एक बार फिर टीम इंडिया के लिए दावेदारी की है.

TRENDING NOW

शिवम दुबे ने जड़ा शतक

पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने शिवम दुबे के नाबाद शतक (101) से छह विकेट पर 217 रन बना लिए हैं. शिवम दुबे के साथ शार्दुल ठाकुर दो रन बनाकर नाबाद हैं. मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी साव ने 30 रन बनाए, वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 22 रन की पारी खेली. शम्स मुलानी ने 31 रन का योगदान दिया. मुंबई को पहली पारी में 133 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है.