×

IPL ऑक्शन में अनदेखी, चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं मिली जगह, अब इस टीम से खेलेगा भारतीय ऑलराउंडर

भारतीय ऑलराउंडर ने रणजी के वर्तमान सत्र में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है, पिछले महीने उन्होंने जम्मू कश्मीर के खिलाफ 51 और 119 रन बनाए थे जबकि मेघालय के खिलाफ 84 रन की तूफानी पारी खेली थी

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 18, 2025 9:30 PM IST

Shardul Thakur to join Essex: टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने साल 2025 के सत्र की शुरुआत में एसेक्स की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. शार्दुल ठाकुर को आईपीएल ऑक्शन में किसी टीम ने भाव नहीं दिया था, इसके अलावा वह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके थे.

शार्दुल ठाकुर काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन एक के सात मैचों में खेलेंगे. क्लब ने मंगलवार को यह घोषणा की. वह पहली बार काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं. भारत के 33 साल के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने भारत की तरफ से 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह आखिरी बार भारत के लिए दिसंबर 2023 में खेलते नजर आए थे.

रणजी में किया था शानदार प्रदर्शन

शार्दुल ठाकुर ने रणजी के वर्तमान सत्र में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है, पिछले महीने उन्होंने जम्मू कश्मीर के खिलाफ 51 और 119 रन बनाए थे जबकि मेघालय के खिलाफ 84 रन की तूफानी पारी खेली थी, उन्होंने मेघालय के खिलाफ हैट्रिक भी बनाई थी.

एसेक्स की तरफ से खेलने को लेकर उत्साहित हूं: शार्दुल

शार्दुल ठाकुर ने एसेक्स की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, मैं अगले सत्र में एसेक्स की तरफ से खेलने को लेकर उत्साहित हूं, इससे मुझे नयी चुनौतियों का सामना करने तथा अपनी प्रतिभा और कौशल को दिखाने का मौका मिलेगा. काउंटी क्रिकेट ऐसा है जिसका मैं शुरू से हिस्सा बनना चाहता था और मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसमें एसेक्स का प्रतिनिधित्व करूंगा.

TRENDING NOW

शार्दुल ठाकुर को इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. वह पिछले सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे.