×

भारतीय टीम का गेंदबाज इंग्‍लैंड को मान रहा विश्‍व कप जीतने का दावेदार

ऑस्‍ट्रेलिया को 5-0 से हराने के बाद इंग्‍लैंड ने भारत को 2-1 से हराया।

Indian players © Getty Images

लीड्स में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले को मेजबान इंग्‍लैंड ने आठ विकेट से अपने नाम किया। जो रूट और कप्‍तान इयोन मॉगन ने दो विकेट गिरने के बाद मोर्चा संभाला। दोनों ने साथ मिलकर 186 रन की अटूट साझेदारी की। रूट ने 120 गेंद खेलकर चौके के साथ अपना शतक और मैच को खत्‍म किया। भारत ने 1-2 से हार के साथ वनडे सीरीज खत्‍म की। अब उसे एक अगस्‍त से इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत करनी है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rishabh-pant-hits-half-century-against-england-lions-727292″][/link-to-post]

वनडे सीरीज हार के बाद पोस्‍ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा, “होम कंडीशन में इंग्‍लैंड को यहां हराना बेहद कठिन था। इंग्‍लैंड की टीम सीरीज जीत के लिए मोस्‍ट फेवरेट थी। अगले साल विश्‍व कप इंग्‍लैंड में ही होने वाला है। ऐसे में अपने होम कंडीशन में इंग्‍लैंड की टीम मोस्‍ट फेवरेट होने वाली है। इंग्‍लैंड अपनी पिचों को बेहद अच्‍छी तरह से समझती है।”

शार्दुल ठाकुर ने कहा, “इंग्‍लैंड ने हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया को अपने हाम ग्राउंड पर 5-0 से मात दी है। अब इंग्‍लैंड ने हमें हराया। इंग्लिश कंडीशन में इंग्‍लैंड को हराना काफी मुश्किल काम है।” ठाकुर ने आगे कहा, “भारत ने यहां की कंडीशन को अब अच्‍छे से आकलन कर लिया है। ये तुजुर्बा हमें अगले साल विश्‍व कप के दौरान काफी मदद करेगा।”

trending this week