×

VIDEO: शशांक सिंह ने लगाया विशालकाय छक्का, स्टेडियम से बाहर गई गेंद

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह ने स्टेडियम से बाहर छक्का लगाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 4, 2025 10:03 PM IST

Shashank Singh out of Stadium Six: पंजाब किंग्स ने आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धर्मशाला के स्टेडियम में रनों का अंबार लगा दिया. पंजाब ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 236 रन ठोक दिए. पंजाब किंग्स के लिए आखिरी के ओवरों में टीम के स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह ने बल्ले से गजब का धमाका किया.

शशांक सिंह ने अंतिम के ओवर में पंजाब किंग्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाए. अपनी बल्लेबाजी के दौरान शशांक सिंह ने एक छक्का इतना लंबा लगाया कि गेंद सीधा स्टेडियम के बाहर चली गई.

शशांक सिंह ने गेंद को स्टेडियम के भेजा बाहर

शशांक सिंह ने यह विशालकाय छक्का पारी के 17वें ओवर में लगाया. यह ओवर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान डाल रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद आवेश कान ने लेग स्टंप से बाहर डाली. आवेश की यह गेंद स्लो और शॉर्ट थी. जिसका शशांक सिंह ने भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने आवेश खान की इस गेंद पर बल्ले से तेज प्रहार किया और फाइन लेग के ऊपर से इतना लंबा छक्का मारा की गेंद सीधे स्टेडियम से बाहर चली गई.

शशांक ने यह शॉट जब खेला तो गेंद सीधा स्टेडिय के छत से टकराई और अंदर आने की जगह पर तेज रफ्तार से बाहर चली गई. इस छक्के के बाद अंपायर को खेल जारी रखने के लिए दूसरी गेंद मंगवानी पड़ी फिर जाकर यह खेल दोबारा शुरू हो पाया. शशांक सिंह के इस विशालकाय छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस शशांक सिंह की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

TRENDING NOW

शशांक ने खेली तेज-तर्रार पारी

शशांक सिंह की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से कमाल करते हुए 15 गेंद पर 33 रन ठोक दिए. अपनी पारी में शशांक सिंह ने 5 चौके और 1 दमदार छक्का लगाया. शशांक अंत तक क्रीज पर बने रहे और तेजी से रन बनाया. उनकी अंतिम के ओवर में खेली गई तेज पारी के बदौलत पंजाब किंग्स ने लखनऊ के खिलाफ 236 रन बना दिए.