×

पाकिस्तान टीम की करारी हार के बाद गेंदबाजी कोच के बयान से हुआ बखेड़ा, देखें वीडियो

पाकिस्तानी गेंदबाजी कोच शॉन टेट प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए. लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले ही उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे पाकिस्तानी टीम प्रबंधन की फजीहत हो गई

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 2, 2022 12:38 PM IST

शॉन टेट का एक बयान सुर्खियों में है. और हो सकता है कि वह इसे लेकर मुश्किलों में भी पड़ जाएं. इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है. टीम यहां सात टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेल रही है. और इसी सीरीज के छठे मैच के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच शॉन टेट का बयान सुर्खियों में है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी. टीम ने 169 रन बनाए लेकिन गेंदबाज इसे बचा नहीं पाए. इसके बाद टेट प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए. टेट ने बैठते ही कहा, ‘जब यह हारते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मुझे भेज देते हैं’.

टेट का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के मॉडरेटर भी असहज हो गए. वह जाकर पहले माइक बंद करते हैं और फिर टेट से बात करते हैं. इसके बाद टेट पत्रकारों के सवालों के जवाब देने शुरू करते हैं.

टेट कुर्सी पर बैठते ही कहते हैं- ‘तो, हम बुरी तरह हारते हैं तो प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मुझे भेजा जाता है. जब हम हारते हैं तो मैं आता हूं.’

TRENDING NOW

सात टी20 मैचों की सीरीज के छठे मुकाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने बाबर आजम के नाबाद 87 रन की मदद से छह विकेट पर 169 रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस स्कोर को बौना साबित कर दिया. फिल सॉल्ट ने नाबाद 88 रन की पारी खेली. एलेक्स हेल्स ने 27 रन बनाए. इंग्लैंड ने सिर्फ 14.2 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. सीरीज का सातवां और निर्णायक मुकाबला 2 अक्टूबर को खेला जाएगा.