×

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की रफ्तार और आक्रामक तेवर बरकरार रखना चाहते हैं कोच शॉन टैट

शॉन टैट ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टी20 खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 20, 2022 9:09 AM IST

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट (Shaun Tait) पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच के रूप में अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान टीम के गेंदबाजों की तेज गति और आक्रामकता को बरकरार रखना चाहते हैं.

टैट ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कहा, ‘‘उनकी तेज गति और आक्रामकता तेज गेंदबाजी का एक बड़ा हिस्सा होने जा रही है, यह ऐसा है जो होना ही है.’’

टैट ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टी20 खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वह पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टी 20 विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच थे लेकिन उन्होंने दिसंबर में टीम का साथ छोड़ दिया था.

ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट और 35 एकदिवसीय मैच खेलने वाले टैट ने कहा, ‘‘मैं कोचिंग की दुनिया में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा हूं. मुझे लगा कि मेरे पास खिलाड़ियों को देने के लिए कुछ और है, इसलिए मैंने सोचा कि कोचिंग के रास्ते पर आगे बढ़ना मेरे लिए अच्छा होगा.’’

TRENDING NOW

पाकिस्तान के लिए अगला एक साल काफी व्यस्त रहने वाला है. टीम को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की मेजबानी के साथ-साथ एशिया कप के लिए श्रीलंका का दौरा करना है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप में खेलना है.