×

टिम पेन ने जड़ा शतक, टी20 टीम से बाहर हुए स्टोइनिस ने खेली अर्धशतकीय पारी

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में तस्मानिया की ओर से शतक लगाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 12, 2019 1:36 PM IST

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में घरेलू टीम तस्मानिया के लिए शानदार शतक जड़ा।

पर्थ स्टेडियम में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पेन ने 208 गेंदो पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 121 रन बनाए। जिसकी बदौलत तस्मानिया टीम ने पहली पारी में 397 रन का स्कोर खड़ा किया।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम ने 337 रन बनाए। इस दौरान हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टी20 स्क्वाड से बाहर हुए ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक लगाया। स्टोइनिस ने 101 गेंदो पर 61 रनों की पारी खेलने के साथ एक विकेट भी लिया।

तस्मानिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बैनक्रॉफ्ट ने मात्र 30 रन बनाए और दूसरी पारी में बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए।

डेविड वार्नर ने खत्म किया रनों का सूखा, शेफील्ड शील्ड में जड़ा शतक

TRENDING NOW

शेफील्ड शील्ड के दूसरे मैच में स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 125 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की घोषणा की। वहीं स्टीव स्मिथ शून्य पर आउट हुए।