×

जीत के बाद कप्तान होल्डर ने शेल्डन कॉटरेल को बताया 'फ्यूचर स्टार'

शेल्डन कॉटरेल के 5-विकेट हॉल की मदद से बारबाडोस वनडे में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 26 रनों से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 23, 2019 10:51 AM IST

शेल्डन कॉटरेल ने बारबाडोस वनडे में शानदार पांच विकेट हॉल के साथ वेस्टइंडीज टीम में अपनी वापसी दर्ज की है। जिसके दम पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 26 रनों से हराकर पांच मैच की सीरीज में 1-1 से वापसी की है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से ड्रॉप किए गए 29 साल के जमैकन तेज गेंदबाज ने धमाकेदार कमबैक किया है। कॉटरेल के 9 ओवर में 46 रन देकर 5 विकेट लिए और इंग्लैंड टीम को 263 पर ऑलआउट किया। हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब शतक जड़ने वाले शिमरोन हेटमायर को मिला लेकिन कप्तान जेसन होल्डर ने कॉटरेल की जमकर तारीफ की। होल्डर ने कॉटरेल को ‘भविष्य का खिलाड़ी’ बताया है।

ये भी पढ़ें:  शिमरोन हेटमायर का शतक, विंडीज ने इंग्लैंड को 26 रनों से हराया

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, “आज के समय में आपको विकल्पों की जरूरत होती है कॉटरेल हमें गेंद के साथ वेरिएशंस का अतिरिक्त विकल्प देता है। मुझे उसकी ऊर्जा काफी पसंद है। वो भविष्य का खिलाड़ी है। उसके जैसे बाकी खिलाड़ियों को आगे आते देखकर अच्छा लग रहा है।”

हेटमायर की नाबाद 104 रनों की पारी की मदद से विंडीज ने इंग्लैंड के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके बाद कॉटरेल ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया। शुरुआती ओवरों में सलामी बल्लेबाजी जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय को आउट कर कॉटरेल ने पहले स्पेल मे भी अपनी छाप छोड़ी।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मुशफिकुर रहीम की फिटनेस पर संशय

TRENDING NOW

इसके बाद कॉटरेल ने अर्धशतक बनाकर खेल रहे इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन (70) को अहम समय पर आउट कर मेहमान टीम को तगड़ा झटका दिया। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 79 रन बनाने वाले बेन स्टोक्स और फिर जोस बटलर को आउट तक कॉटरेल ने अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया।