×

सुरेश रैना के बाद शिखर धवन की बढ़ी मुश्किलें, ED के सामने हुए पेश

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की मुश्किलें बढ़ गई है. धवन को ईडी के सामने पेश होना पड़ा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - September 4, 2025 5:51 PM IST

Shikhar Dhawan in Trouble: भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन बृहस्पतिवार को एक कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए . वह मध्य दिल्ली स्थित निदेशालय के कार्यालय में सुबह 11 बजे पहुंचे .

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जाँच एजेंसी ‘वन एक्स बेट’ नामक एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी इस जाँच के तहत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी.

ऐसा माना जा रहा है कि 39 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुछ विज्ञापनों के ज़रिए इस ऐप से जुड़े हैं. ईडी पूछताछ के दौरान इस ऐप से उनके संबंधों को समझना चाहता है.

मुश्किल में फंसे शिखर धवन

एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े ऐसे कई मामलों की जाँच कर रही है जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी कर चोरी का आरोप है. पिछले महीने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से इस मामले में पूछताछ की गई थी. केंद्र सरकार ने हाल ही में एक कानून लाकर वास्तविक धन वाली ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है.

मार्केट विश्लेषण फर्मों और जांच एजेंसियों के अनुसार भारत में 22 करोड़ लोग ऐसे आनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनमें से आधे नियमित प्रयोग करने वाले हैं .

TRENDING NOW

आपको बता दें कि शिखर धवन से पहले भारत के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना को भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना पड़ा था. धवन की मुश्किलें जल्द से जल्द कम हो फैंस यही कामना कर रहे हैं.