×

Sri Lanka दौरे से पहले 15 दिन क्वारंटीन रहेगी टीम इंडिया, हर दिन होगा टेस्ट

श्रीलंका दौरे के लिए मुख्य कोच चुने गए राहुल द्रविड़ भी मुंबई पहुंचेंगे और टीम की रवानगी होने तक क्वारंटीन में रहेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 13, 2021 3:13 PM IST

जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई में करीब 15 दिनों तक क्वारंटीन में रहेगी, जहां प्रतिदिन खिलाड़ियों का टेस्ट किया जाएगा. टीम 28 जुलाई को कोलंबो के लिए रवाना होगी.

श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन को 20 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई हैं जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे. दौरे के लिए पांच नेट गेंदबाजों का भी चयन किया गया है. भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 13 से 25 जुलाई तक तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, टीम के खिलाड़ियों से कहा गया है कि मुंबई में होटल पहुंचने से पहले ही वे अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें. मुंबई में होटल में टीम को 15 दिनों तक क्वारंटीन में रहना है और उस दौरान प्रतिदिन उनका टेस्ट किया जाएगा.

श्रीलंका दौरे के लिए मुख्य कोच चुने गए राहुल द्रविड़ भी मुंबई पहुंचेंगे और टीम की रवानगी होने तक क्वारंटीन में रहेंगे. कोलंबो पहुंचने के बाद भी तीन दिन तक टीम क्वारंटीन में रहेगी. मेहमान टीम दो से चार जुलाई तक छोटे छोटे ग्रुप में ट्रेनिंग करेगी. श्रीलंका दौरे पर सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे.

भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल-

13 जुलाई: पहला वनडे, कोलंबो (सुबह 10 बजे से)

16 जुलाई: दूसरा वनडे, कोलंबो (सुबह 10 बजे से)

18 जुलाई: तीसरा वनडे, कोलंबो (सुबह 10 बजे से)

21 जुलाई: पहला टी20, कोलंबो (शाम 7 बजे से)

23 जुलाई: दूसरा टी20, कोलंबो (शाम 7 बजे से)

25 जुलाई: तीसरा टी20, कोलंबो (शाम 7 बजे से)

TRENDING NOW

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीकल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया.नेट गेंदबाज : ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह.