×

न्यूजीलैंड से पहले वनडे में हारा भारत, भारतीय कप्तान शिखर धवन ने बताई हार की वजह

भारतीय टीम की गेंदबाजी एक बार फिर कमजोर कड़ी साबित हुई और टीम इंडिया के गेंदबाज टॉम लैथम और केन विलियमसन के आगे बेवस नजर आए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - November 25, 2022 4:51 PM IST

वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 307 रन का लक्ष्य रखा था, न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय टीम की गेंदबाजी एक बार फिर कमजोर कड़ी साबित हुई और टीम इंडिया के गेंदबाज टॉम लैथम और केन विलियमसन के आगे बेवस नजर आए. टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने भी हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हमने एक अच्छा स्कोर बनाया था. हमने आज शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंदें अधिक की जिस वजह से लेथम ने बड़े शॉट खेले. हम 40 ओवर तक गेम में बने हुए थे लेकिन एक ओवर में चार चौके आने के बाद खेल में कीवी टीम का पलड़ा भारी हो गया.  हमें अपनी रणनीति पर काम करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि हम बल्लेबाज़ों को उनकी स्ट्रेंथ पर न खेलने दें। यह एक युवा टीम है और मुझे अपनी टीम पर गर्व है.

यह भी पढ़ें:

न रोहित, न विराट- श्रेयस अय्यर के नाम यह रिकॉर्ड, पर टाल नहीं पाए भारत की हार

TRENDING NOW

बता दें कि शार्दुल ठाकुर के ओवर में टॉम लैथम ने लगातार चार गेंदों पर चार चौका लगाया और यहीं से न्यूजीलैंड की टीम मैच पर पूरी तरह से हावी हो गई. शार्दुल ठाकुर मैच में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने नौ ओवर में 63 रन खर्च किए और सिर्फ एक विकेट हासिल किए. शार्दुल के अलावा अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल भी महंगे साबित हुए.