×

अफगानिस्‍तान के ख‍ि‍लाफ टेस्‍ट जल्‍दी खत्‍म कर खुश है टीम इंडिया का 'गब्‍ब्‍ार'

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने अफगानिस्‍तान के ख्‍ािलाफ एकमात्र टेस्‍ट मैच की पहली पारी में 107 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 15, 2018 8:21 PM IST

अफगानिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट मैच में टीम इंडिया की जीत के सूत्रधार रहे बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन अपनी बल्‍लेबाजी से खुश हैं। धवन का कहना है कि वह इस समय जिस तरह से बल्‍लेबाजी कर रहे हैं उससे वो संतुष्‍ट हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ajinkya-rahane-says-it-is-always-an-honour-to-lead-your-country-720413″][/link-to-post]

बैंगलोर में खेले गए अफगानिस्‍तान के डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में शिखर ने पहली पारी में 96 गेंदों पर शानदार 107 रन बनाए थे। वो किसी टेस्‍ट मैच के पहले दिन लंच से पहले शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। शिखर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद शिखर ने कहा, ‘ मैं जिस तरह से बल्‍लेबाजी कर रहा हूं, उससे वास्‍तव में खुश हूं। यह अच्‍छा है कि हमने मैच जल्‍दी खत्‍म कर लिया। हमें आयरलैंड से भिड़ने स पहले कुछ दिन का आराम मिल जाएगा।’

TRENDING NOW

इस टेस्‍ट मैच को भारतीय टीम ने महज दो दिन में अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से तीन गेंदबाजों ने रिकॉर्ड भी कायम किए। बकौल धवन, ‘ निश्चिततौर पर गेंद स्विंग कर रही थी। लेकिन मैंने सोच लिया था कि मैं अपना खेल खेलूंगा। मैंने पहले सेशन में शतक लगाया इससे मुझे अच्‍छा लगा। मैं अफगानिस्‍तान की टीम को बधाई देना चाहूंगा। समय के साथ ये टीम खेल के इस पारंपरिक प्रारूप में निश्चित रूप से सुधार करेगी जैसा उन्‍होंने सीमित ओवरों के प्रारूप में किया है।’