×

LLC 2024 में क्रिस गेल के साथ गेंदबाजों के होश उड़ाते नजर आएंगे शिखर धवन, जानिए किस टीम ने किया साइन

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के आगामी सीजन में शिखर धवन बल्ले से धमाका करते हुए नजर आएंगे. धवन लीग में गेल के साथ पारी का आगामज करते हुए नजर आएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 29, 2024 7:28 PM IST

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के अगले सीजन के लिए आज दिग्गज खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है. ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी बिके तो कई को कोई खरीदार नहीं मिला. हालांकि क्रिकेट फैंस की नजरें अपने चहते खिलाड़ी शिखर धवन पर थी फैंस यह जानने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे कि धवन को किस टीम ने खरीदा है.

फैंस इसे लेकर ऑक्शन पर लगातार नजर बनाए हुए थे. हालांकि शिखर धवन का ऑक्शन में नाम आए बिना उन्हें नई टीम मिल गई है. दरअसल, शिखर धवन को गुजरात जायंट्स की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया है.

धवन को डायरेक्ट किया साइन

शिखर धवन का नाम ऑक्शन में जाए बिना गुजरात जायंट्स की टीम ने सीधे उन्हें साइन किया है. अब इससे साफ हो गया है कि धवन आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे. गेल भी गुजरात जायंट्स का अहम हिस्सा हैं.

शिखर धवन ने हाल ही में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. रिटायरमेंट की घोषणा के बाद धवन ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने की अपनी इच्छा व्यक्त की. धवन को अब नई टीम मिल गई है. ऐसे में वह लीजेंड्स लीग के आगामी सीजन में गुजरात जायंट्स को चैंपियन बनाने के लिए अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएंगे.

TRENDING NOW

शानदार रहा धवन का करियर

शिखर धवन भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. धवन ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कमाल की बल्लेबाजी की है. धवन ने अपने करियर में भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे. इसमें टेस्ट में उन्होंने 2315 रन, वनडे में 6793 रन और टी20 इंटरनेशनल में 1759 रन बनाए थे.