×

तीन बाउंसर फेंककर चौथी गेंद पर स्मिथ को आउट कर सकता हूं : शोएब अख्तर

ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्टीव स्मिथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में नंबर-1 पर हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 12, 2020 4:10 PM IST

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का कहना है कि मौजूदा नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को आउट करने के लिए उन्हें केवल चार ही गेंद लगेंगी। हालांकि अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये बात कही, हालांकि इसके लिए फैंस इस पूर्व पेसर को काफी ट्रोल कर रहे हैं।

अख्तर ने ये ट्वीट ईएसपीएन के उस क्विज के जवाब में किया, जिसमें फैंस से पूछा गया था कि वो किन दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच मुकाबला देखना पसंद करेंगे, इस सूची में स्मिथ vs अख्तर का जिक्र भी था।

अपने ट्वीट में पूर्व क्रिकेटर ने लिखा, “आज भी, मैं तीन घातक बाउंसर डालकर स्मिथ को चौथी गेंद पर आउट कर सकता हूं।”

अख्तर के इस ट्वीट पर फैंस ने उनका काफी मजाक उड़ाया। एक फैन ने कहा कि ‘अख्तर पहले हरभजन सिंह को आउट करें फिर स्मिथ के बारे में सोंचे’। वहीं कई फैंस ने उनके ‘घातक बाउंसर’ कमेंट की आलोचना की।

फैंस ने कहा कि स्मिथ अख्तर की बाउंसर गेंदो का आसानी से सामना करेंगे और अपने अनोखे डिफेंस से इस तेज गेंदबाज को खूब परेशान करेंगे। मौजूदा क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल स्मिथ को आउट करने के लिए विपक्षी गेंदबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

TRENDING NOW

गौरतलब है एक साल के बैन के बाद टीम में लौटे स्मिथ ने इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इस सीरीज के दौरान खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर पर घायल होने के बाद भी स्मिथ मैदान पर लौटे और 92 रनों की पारी खेली। स्मिथ एशेज 2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।