×

वीरेंद्र सहवाग का बड़ा खुलासा, कहा- चकिंग करते थे शोएब अख्तर

पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट रिकॉर्ड बहुत शानदार है. पाकिस्तान के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों में सहवाग ने 91.14 के औसत से 1276 रन बनाए हैं.

वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर

वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी का सीधा सा नियम था- ‘गेंद को देखो और हिट करो।’ और मैदान को अलविदा कहने के बाद भी वह इसी अंदाज में रहते हैं.उनकी बातचीत भी इसी ताबड़तोड़ अंदाज में होती है.सहवाग ने अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के ऐक्शन पर टिप्पणी की है.

सहवाग ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘शोएब को मालूम है कि वह अपनी कोहनी को मोड़ते थे, वह यह भी जानते थे कि वह चकिंग करते थे.वरना आईसीसी उन्हें बैन क्यों करता?’ अख्तर ने आगे कहा, ‘ब्रेट ली का हाथ सीधा आता था, तो आपके लिए गेंद को पिक करना आसान होता था.लेकिन शोएब, उनके बारे में आप कभी अंदाजा नहीं लगा सकते थे कि हाथ कहां हैं और गेंद कहां से आएगी.’

सहवाग ने स्पोर्ट्स 189 के शो होम ऑफ हीरोज में कहा कि तेज गेंदबाजों में शेन बॉण्ड का सामना करना उन्हें सबसे मुश्किल लगा.सहवाग ने कहा, ‘उनकी गेंद स्विंग होती हुई आपके शरीर के करीब आती थी, भले ही वह ऑफ स्टंप के बाहर ही गेंद क्यों न फेंके।’ उन्होंगे आगे कहा कि अख्तर और ली दो सबसे तेज गेंदबाज थे, जिनका उन्होंने सामना किया.

नजफगढ़ के नवाब ने आगे कहा, ‘ब्रेट ली का सामना करते हुए मुझे कभी डर नहीं लगा लेकिन अख्तर के साथ दूसरी समस्या थी.मुझे नहीं पता था कि अगर मैं उनके ओवर में दो बाउंड्री लगा दूं तो वह क्या करेंगे.यह एक बीमर होगी या फिर टो-क्रशिंग यॉर्कर.’ सहवाग ने अख्तर को अपना ‘बाउंड्री बॉलर’ भी कहा.

पाकिस्तान के खिलाफ सहवाग का टेस्ट रिकॉर्ड बहुत शानदार है.पाकिस्तान के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों में सहवाग ने 91.14 के औसत से 1276 रन बनाए हैं.इसमें दो दोहरे शतक और एक तिहरा शतक शामिल है.

trending this week