×

शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर को दी सलाह- पाक मैनेजमेंट के साथ मतभेद भुला टीम में वापसी करो

आमिर ने मुख्य कोच मिसबाह उल हक और गेंदबाजी कोच व​कार यूनिस से मतभेदों के कारण पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 26, 2021 1:11 PM IST

पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) से राष्ट्रीय टीम मैनेजमेंट के साथ मतभेदों को दूर करने के साथ परिपक्वता दिखाने और भविष्य में टीम में वापसी करने का आग्रह किया।

आमिर ने मुख्य कोच मिसबाह उल हक और गेंदबाजी कोच व​कार यूनिस से मतभेदों के कारण पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर ने स्पष्ट किया था कि जब तक मिसबाह और यूनिस कोच हैं तब तक वह खुद को चयन के लिये उपलब्ध नहीं रखेंगे।

अख्तर ने पीटीवी से कहा, “आमिर को ये अहसास होना चाहिए कि ‘पापा’ मिकी आर्थर उनका बचाव करने के लिए हमेशा साथ में नहीं रहेंगे और उसे अब परिपक्व व्यक्ति की तरह व्यवहार करना होगा।”

उन्होंने कहा, “आपको ये समझने के लिए पर्याप्त परिपक्व होना चाहिए कि मैनेजमेंट आपकी इच्छा के अनुसार काम नहीं करेगा और इसलिए मुझे अपने प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के स्तर को बढ़ाना होगा।”

TRENDING NOW

अख्तर ने सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज का उदाहरण दिया जिनके एक समय पाकिस्तानी टीम प्रबंधन के साथ मतभेद चल रहे ​थे। उन्होंने कहा, ‘मैनेजमेंट हफीज के खिलाफ भी था लेकिन उसने केवल रन बनाने पर ​ध्यान दिया। उसने प्रबंधन को भरपूर मौका नहीं दिया। आमिर को हफीज से सीख लेनी चाहिए।”