×

क्विंटन डी कॉक के अचानक संन्यास लेने के फैसले से हैरान हुए पूर्व दिग्गज, कहा-100 प्रतिशत नहीं दे पा रहा था वो

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 31, 2021 10:05 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज अलवीरो पीटरसन (Alviro Petersen) टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास के क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के फैसले से स्तब्ध हैं और उनका मानना है कि निकट भविष्य में और भी खिलाड़ी ये कदम उठा सकते हैं।

महज 29 साल की उम्र में और 54 टेस्ट ही खेल चुके डी कॉक ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वो वनडे और टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

उन्होंने ‘टाइमसलाइन डॉट को डॉट जेडए’ के हवाले से कहा, “मैं डी कॉक के फैसले से हैरान हूं लेकिन आप यह भी समझ सकते हैं कि टी20 लीग और द हंड्रेड कांट्रेक्ट ने अब खिलाड़ियों की मानसिकता बदल दी है।”

उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों के बॉयो बबल्स में रहने के कारण वे अपने परिवार और दोस्तों से दूर रहते हैं। हालांकि मुझे लगता है कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए डी कॉक ने यह फैसला लिया होगा।”

TRENDING NOW

पीटरसन ने कहा, ‘‘मैं हैरान हूं लेकिन दुनिया भर में लुभावनी टी20 लीग और द हंड्रेड सीरिज से खिलाड़ियों की सोच बदल गई है। पहले टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि होता था लेकिन अब नहीं।’’