×

शुभमन गिल को आउट देने के फैसले पर फूटा अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का गुस्सा, अंपायर का उड़ाया मजाक

शुभमन गिल दूसरी पारी में 18 रन के स्कोर पर आउट हुए थे. गिल का कैच स्लिप में कैमरन ग्रीन ने लपका था, जो टीवी रिप्ले में साफ नहीं हो रहा था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - June 12, 2023 4:00 PM IST

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस मैच की दूसरी इनिंग में भारतीय ओपनर शुभमन गिल का कैच चर्चा का विषय बना रहा. शुभमन गिल दूसरी इनिंग में स्कॉट बोलांड की गेंद पर स्लिप में कैमरन ग्रीन के हाथ में कैच दे बैठे, मगर टीवी रिप्ले में यह कैच पूरी तरह स्पष्ट नहीं था. गिल को आउट दिये जाने के फैसले की दिग्गज क्रिकेटर्स ने आलोचना की थी, वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इसे लेकर निराशा जताई है. अब बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने भी इस कैच को लेकर अंपायर पर निशाना साधा है.

श्रद्धा कपूर ने थर्ड अंपायर को एक अलग तरीके से ट्रोल किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उनके हाथ में बादाम नजर आ रहा है. इस स्टोरी के साथ श्रद्धा कपूर ने लिखा है..मैं यह थर्ड अंपायर को ऑफर कर रही हूं. बता दें कि बादाम को दिगाम को मजबूत करने के लिए खाने की सलाह दी जाती है. श्रद्धा कपूर ने इस पोस्ट से अंपायर का मजाक उड़ाया है.

shraddha kapoor, wtc final, shubman gill, third umpire, Richard Kettleborough, world test championship final, india vs australia, shubman gill out or not out, shubman gill wtc final catch video, cameron green,
Shraddha Kapoor, Shubman Gill (Image Source: Twitter)

बता दें कि शुभमन गिल के आउट देने के फैसले की सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर आलोचना की है. सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर टीवी अंपायर हैं. मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि शुभमन गिल के कैच का डिसिजन जल्दी दिया गया, मुझे लगता है कि इस कैच को लेकर समय लिया जाना है, अलग- अलग एंगल से इसे देखा जाना चाहिए था. इस फैसले से निराशा हुई है. रोहित शर्मा ने यह फाइनल मुकाबला है, ऐसे में जब तक 100 फीसदी श्योर ना हो, फैसला नहीं होना चाहिए.

रोहित शर्मा ने आईपीएल का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे पास 10 अलग अलग एंगल है, मगर आईसीसी के इतने बड़े आयोजन में ऐसी सुविधा नहीं है. यहां अल्ट्रा मोशन भी नहीं है और जूम की भी सुविधा नहीं है. रोहित ने शुभमन गिल के आउट देने के फैसले से निराशा जताई.

TRENDING NOW