×

WPL 2025: आरसीबी को लगा झटका, श्रेयंका पाटिल पूरे सीजन से बाहर, स्नेह राणा को मौका

आशा शोभना और सोफी मोलिनक्स के बाद चोट की वजह से बाहर होने वाली श्रेयंका पाटिल टीम की तीसरी खिलाड़ी बनीं हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 15, 2025 7:23 PM IST

Shreyanka Patil Ruled out from WPL 2025: WPL की मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तगड़ा झटका लगा है. श्रेयंका पाटिल 14 फरवरी से शुरू हुए तीसरे सीजन से बाहर हो गई हैं. पाटिल को इस सीजन के लिए RCB की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह अपनी पिंडली की चोट से समय पर ठीक नहीं हो पाईं. पाटिल 2024 में RCB के खिताब जीतने वाले अभियान में अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने आठ मैचों में 13 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की – जिनमें से चार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में लिए थे.

आशा शोभना और सोफी मोलिनक्स के बाद चोट की वजह से बाहर होने वाली श्रेयंका पाटिल टीम की तीसरी खिलाड़ी बनीं हैं. केट क्रॉस और सोफी डिवाइन भी इस सीजन आरसीबी के लिए नहीं खेलने का फैसला लिया है, ऐसे में टीम की मुश्किलें बढ़ गई है.

स्नेह राणा को मिला मौका

श्रेयंका पाटिल की जगह ऑलराउंडर स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है. स्नेह राणा ने गुजरात जायंट्स के लिए WPL के दो सीजन में 12 मैचों में हिस्सा लिया है और बेथ मूनी के चोटिल होने पर दो मैचों में कप्तानी भी की थी, हालांकि इस सत्र से पहले की नीलामी में राणा नहीं बिकी थीं.

TRENDING NOW

आरसीबी ने जीत के साथ की है सीजन की शुरुआत

आरसीबी की टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में जीत के साथ शुरुआत की है. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में ऋचा घोष की धमाकेदार पारी की बदौलत आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को छह विकेट से हराया. आरसीबी ने 201 रन का टारगेट हासिल किया. आरसीबी वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली टीम बनी है, जिसने 200 से ज्यादा का टारगेट हासिल किया है.