×

Shreyas Iyer ने शेयर किया वीडियो, खुद देखिए अब कैसी है फिटनेस

श्रेयस अय्यर ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह ढलान पर विपरीत दिशा में दौड़ते नजर आ रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 23, 2021 2:57 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इंजरी आई थी. अय्यर का बायां कंधा डिस्लोकेट हो गया था, जिसके चलते उन्होंने बीते महीने सर्जरी करवाई. इसकी वजह से अय्यर आईपीएल 2021 में हिस्सा नहीं ले सके और उनके स्थान पर रिषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी गई. हालांकि आईपीएल का यह सीजन कोरोना की भेंट चढ़ गया था और इसे बीच में ही स्थगित किया गया.

अब श्रेयस अय्यर क्रिकेट मैदान पर वापसी की तैयारी में जुट चुके हैं. वह फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह चढ़ाई पर दौड़ते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreyas Iyer (@shreyas41)

श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो वह अब तक 22 वनडे मैचों में 1 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 813 रन बना चुके हैं, जबकि 29 टी20 मैचों में उन्होंने 3 फिफ्टी के साथ 550 रन बनाए हैं. अय्यर ने आईपीएल करियर में अब तक 79 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2200 रन बनाए हैं. इस लीग में अय्यर 16 अर्धशतक ठोक चुके हैं.

TRENDING NOW

बता दें कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख और भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ जुलाई में भारतीय टीम के सीमित ओवरों के श्रीलंका दौरे पर मुख्य कोच होंगे. गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे भी सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे. भारतीय टीम श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेंगे. भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं. हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर में से कोई कप्तान हो सकता है. देखना यह है कि अय्यर उस समय तक कंधे की चोट से उबर पाते हैं या नहीं?