×

शुबमन गिल ने हासिल किया एक और कीर्तिमान, तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड

भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल ने गाबा टेस्ट के आखिरी दिन अर्धशतकीय पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 19, 2021 9:10 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के आखिरी दिन अर्धशतकीय पारी खेलकर युवा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। गाबा टेस्ट के आखिरी दिन अर्धशतक बनाकर गिल चौथी बारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।

मैच के पांचवें दिन मंगलवार को जब गिल ने जॉश हेजलवुड की गेंद पर वाईड कवर में शॉट लगाकर दो रन चुराकर अर्धशतक पूरा किया तब उनकी उम्र 21 साल 133 दिन थी।

गिल से पहले ये रिकार्ड भारत के महानतम सलामी बल्लेबाज माने जाने वाले सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में अपने डेब्यू मैच में नाबाद 67 रन बनाए थे।

गाबा टेस्ट: शुबमन गिल के अर्धशतक की मदद से जीत से 245 रन दूर है भारत

गिल ने मेलबर्न टेस्ट के साथ डेब्यू किया था और वो अब तक 45, 25, 50, 31 और 7 रनों की पारियां खेल चुके हैं और अब वो गाबा में एक बड़ी पारी खेलने के करीब हैं।

TRENDING NOW

गाबा टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दिए 328 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही हैं और चेतेश्वर पुजारा जैसे सीनियर बल्लेबाज के क्रीज पर होने के बावजूद गिल इस चेज की अगुवाई कर रहे हैं।