×

IND VS BAN: शुभमन गिल ने शतकीय पारी से ध्वस्त किए कई बड़े रिकॉर्ड्स, कोहली, बाबर, रूट सब पीछे छूटे

शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद 119 रन की पारी खेली. इस पारी से उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 21, 2024 2:52 PM IST

Shubman Gill century against bangladesh: भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. शुभमन गिल 119 रन बनाकर नाबाद रहे. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका पांचवां शतक है. इस शतक के साथ शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. उन्होंने विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल और बाबर आजम जैसे प्लेयर्स को पीछे छोड़ दिया.

शुभमन गिल ने 119 रन की पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए. उन्होंने ऋषभ पंत के साथ शतकीय साझेदारी की. गिल और पंत की शतकीय पारी से भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य रखा है.

शुभमन गिल ने कोहली-पंत को पीछे छोड़ा

WTC में शुभमन गिल ने पांचवां शतक जड़ा है. वह WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली, ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम चार-चार शतक है. WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने नौ शतक लगाए हैं.

केएल राहुल से आगे निकले गिल

शुभमन गिल ने इस मैच में चार छक्के लगाए, इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के (116 पारी) पूरे कर लिए. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने केएल राहुल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 129 पारी में यह कारनामा किया था. इस लिस्ट में सूर्य कुमार यादव टॉप पर हैं, जिन्होंने सिर्फ 61 पारी में ही 100 इंटरनेशनल छक्के लगाए हैं. ऋषभ पंत के नाम भी 116 पारी में 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.

TRENDING NOW

गिल ने बाबर- जो रूट को भी पीछे छोड़ा

शुभमन गिल साल 2022 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में बाबर आजम और जो रूट को भी पछाड़ दिया. बाबर आजम और जो रूट ने साल 2022 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में 11-11 शतक लगाए हैं. शुभमन गिल के नाम 12 शतक दर्ज हो गए हैं.