×

शुभमन गिल ने 507 दिन बाद जड़ा शतक, अहमदाबाद में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने सितंबर 2023 के बाद शतक जड़ा था, उन्होंने आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 12, 2025 5:16 PM IST

Shubman Gill Century: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म जारी है. अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने धमाकेदार शतक जड़ा. गिल के वनडे करियर का यह सातवां शतक है.

शुभमन गिल ने 95 गेंद में अपना शतक पूरा किया है. इस पारी में उन्होंने 14 चौके और दो छक्के लगाए. गिल ने 102 गेंद में 112 रन (14 चौके, 03 छक्के) की पारी खेली. इस सीरीज में गिल इससे पहले दो अर्धशतक जड़ चुके थे, मगर अहमदाबाद में उनके बल्ले से शतक आया. गिल ने इस शतक के साथ बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है.

507 दिन बाद जड़ा शतक

गिल का यह शतक 507 दिन बाद आया है. इससे पहले उन्होंने सितंबर 2023 में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था.

गिल ने नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड

शुभमन गिल 50वें एकदिवसीय मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके अलावा वह 50वीं वनडे पारी में सबसे तेज सात एकदिवसीय शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. वहीं तीनों प्रारूपों में एक ही स्थान पर शतक लगाने वाले वह पांचवें खिलाड़ी बने हैं. इसके अलावा वह सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं.

तीनों प्रारूपों में एक ही स्थान पर शतक:

फाफ डु प्लेसिस – वांडरर्स, जोहान्सबर्ग

डेविड वार्नर – एडिलेड ओवल

बाबर आजम – नेशनल स्टेडियम, कराची

क्विंटन डी कॉक – सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

शुभमन गिल – मोटेरा, अहमदाबाद

सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज

50 पारी – शुभमन गिल

51 पारी – हाशिम अमला

52 पारी – इमाम-उल-हक

56 पारी – विवियन रिचर्ड्स

56 पारी – जोनाथन ट्रॉट

TRENDING NOW

वनडे में पहली 50 पारियों के बाद सर्वाधिक रन

2587 रन- शुभमन गिल
2486 रन- हाशिम अमला
2386 रन- इमाम-उल-हक
2262 रन- फखर ज़मान
2247 रन- शाई होप