×

पहली पारी में हुए थे फ्लॉप, पिता ने लगाई डांट तो युवा बल्लेबाज ने जड़ दिया शतक

पिता ने कहा कि मैं उसकी हर पारी को देखता हूं और उसकी कमियों को बताता रहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं उसकी कमियों पर बात करता हूं और प्रैक्टिस के दौरान उन पर अमल करने के लिए कहता हूं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - December 17, 2022 5:02 PM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. भारत ने दूसरी पारी में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 272 रन बनाए हैं. बांग्लादेश को जीत के लिए खेल के आखिरी दिन 214 रन बनाने हैं, वहीं भारत को सिर्फ चार विकेट चाहिए. इस टेस्ट मैच में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतक जड़ा. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहली पारी में फ्लॉप रहे थे, मगर दूसरी पारी में उन्होंने 110 रन की पारी खेली और टेस्ट में अपना पहला शतक जड़ दिया. शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह गिल ने शुभमन गिल के इस शतक का राज खोला है. लखविंदर सिंह गिल ने कहा कि पहली पारी में फ्लॉप होने पर उन्होंने शुभमन को डांट लगाई थी, जिसके बाद उसने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की.

दैनिक भास्कर से बातचीत में शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह ने कहा कि पहली पारी में मैं उसके गलत शॉट खेलने से नाराज था. उन्होंने कहा कि जब मैच के बाद शाम में उससे बातचीत हुई तो मैने कहा कि तैजुल की गेंद पर उस समय वैसा शॉट खेलने की क्या जरुरत थी. उसके बाद शुभमन ने उनसे मांफी मांगते हुए गलती सुधारने की बात कही और उन्होंने ऐसा ही किया. लखविंदर सिंह ने कहा कि मैं उसकी पारी को किसी जरूरी काम में रहने की वजह से देख नहीं पाया, पर मैं उसकी हाइलाइट्स जरूर देखूंगा.

शुभमन के पिता ने कहा कि मैं उसकी हर पारी को देखता हूं और उसकी कमियों को बताता रहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं उसकी कमियों पर बात करता हूं और प्रैक्टिस के दौरान उन पर अमल करने के लिए कहता हूं.

बता दें कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, जिसकी वजह से शुभमन गिल को केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला. पहली पारी में गिल ने सिर्फ 20 रन की पारी खेली थी, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़ा और टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया.

23 साल के शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं. 12 टेस्ट मैच में गिल ने 33.76 की औसत से 709 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है.

TRENDING NOW