×

गिल के दोहरे शतक का फैन हुआ सोशल मीडिया, सहवाग, युवराज सहित दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी की तारीफ

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शुभमन गिल 149 गेंद में 208 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. 208 रन की पारी में उन्होंने 19 चौका और नौ छक्का लगाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 18, 2023 5:57 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में ओपनर शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले वह भारत के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने 145 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया. भारत के लिए रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और इशान किशन पहले यह कारनामा कर चुके हैं. शुभमन गिल 149 गेंद में 208 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. 208 रन की पारी में उन्होंने 19 चौका और नौ छक्का लगाया. गिल की इस पारी की सोशल मीडिया फैन हो गया है. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, वसीम जाफर सहित कई क्रिकेटरों ने उनकी पारी की तारीफ की है.

दिग्गज क्रिकेटर्स का रिएक्शन:

 

वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी गिल की पारी की प्रशंसा कर रहे हैं.