×

GT vs PBKS: 'आप मुश्किल में पड़ जाएंगे', शुभमन गिल ने पंजाब की हार के बाद चेताया

शुभमन गिल की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में हराया. 200 रन का लक्ष्य पंजाब ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Apr 05, 2024, 10:51 AM (IST)
Edited: Apr 05, 2024, 10:51 AM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में गुरुवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन विकेट की हार के बाद कहा कि उनकी टीम ने रन तो काफी बनाए थे लेकिन कैच टपकाने के कारण स्कोर का बचाव नहीं कर पाए. टाइटंस के फील्डरों ने मैच में कम से कम तीन कैच टपकाए.

गिल ने मैच के बाद कहा, ‘कुछ कैच टपकाए. ऐसे विकेट पर जब आप कैच छोड़ते हो तो कभी भी आसान नहीं होता. इन परिस्थितियों में रनों का बचाव करना मुश्किल होता है. नई गेंद से कुछ मदद मिल रही थी लेकिन सुधार की गुंजाइश है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि 200 काफी अच्छा स्कोर था. हम 15वें ओवर तक मुकाबले में थे. जब आप कैच छोड़ेंगे तो आप मुसीबत में पड़ जाएंगे. नालकंडे ने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की उसके कारण हम आखिरी ओवर के लिए उसके पास गए.’

टाइटंस के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को शशांक सिंह (Shashank Singh) ने 29 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों से नाबाद 61 रन की पारी खेलकर एक गेंद शेष रहते सात विकेट पर 200 रन के विजयी स्कोर तक पहुंचा दिया. शशांक ने जितेश शर्मा (आठ गेंद में दो छक्कों से 16 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 39 और आशुतोष शर्मा (17 गेंद में तीन छक्के और एक चौके से 31 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी करके पंजाब की जीत पक्की की.

TRENDING NOW

पंजाब के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 48 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों से नाबाद 89 रन की पारी खेली जिससे टीम ने चार विकेट पर 199 रन बनाए.