×

IPL 2024: शुभमन गिल-साई सुदर्शन के शतक से गुजरात टाइटंस की धमाकेदार जीत, चेन्नई को मिली छठी हार

गुजरात ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 232 रन का लक्ष्य रखा था, चेन्नई की टीम डेरेल मिशेल और मोईन अली के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 11, 2024 12:00 AM IST

अहमदाबाद. कप्तान शुभमन गिल (104) और साई सुदर्शन (103) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच शुरुआती विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 35 रन से हराकर सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की. गुजरात ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 232 रन का लक्ष्य रखा था, चेन्नई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी.

चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन छठी हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है, मगर चेन्नई की इस हार के बाद प्लेऑफ की रेस और दिलचस्प हो गई है. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने जड़ा शतक

इससे पहले चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. दोनों के बीच 210 रन की यह साझेदारी इस सत्र में किसी की विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. गिल और सुदर्शन ने इसके साथ पहले विकेट के लिए आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी की बराबरी भी की. इससे पहले लोकेश राहुल और क्विंटन डिकॉक ने 210 रन की साझेदारी की थी. शुभमन गिल और साई सुदर्शन दोनों बल्लेबाजों ने 50-50 गेंद में अपना शतक पूरा किया.

शुभमन गिल ने 55 गेंद की पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाये तो वही सुदर्शन ने आईपीएल में अपनी पहली शतकीय पारी के दौरान 51 गेंद में पांच चौके और सात छक्के जड़े. डेविड मिलर 11 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे. शाहरुख खान (02 रन) आखिरी बॉल पर रन आउट हुए. गुजरात की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 231 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ओवर में रचिन रविंद्र (01) रन आउट हो गए, वहीं दूसरे ओवर की पहली बॉल पर अजिंक्य रहाणे संदीप वॉरियर को अपना विकेट दे बैठे. दो रन के स्कोर पर चेन्नई के दो विकेट गिर गए थे. कप्तान रुतुराज (00) भी फ्लॉप रहे और उमेश यादव की गेंद पर सीमा रेखा पर राशिद खान को कैच थमा बैठे. 10 रन के स्कोर पर चेन्नई के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे, इसके बाद डेरेल मिशेल और मोईन अली ने पारी को संभाला.

TRENDING NOW

डेरेल मिशेल और मोईन अली के बीच शतकीय साझेदारी

डेरेल मिशेल और मोईन अली के बीच शतकीय (109) साझेदारी हुई. डेरेल मिशेल 34 गेंद में 63 रन और मोईन अली 36 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए. दोनों का विकेट मोहित शर्मा के नाम रहा. शिवम दुबे (13 गेंद में 21 रन) मोहित शर्मा का तीसरा शिकार बने. वहीं रविंद्र जडेजा (10 गेंद में 18 रन) को राशिद खान ने चलता किया. आखिरी के ओवरों मे महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंद में नाबाद 26 रन (एक चौका, तीन छक्के) बनाए, मगर टीम लक्ष्य से दूर रह गई.