×

IPL 2024: जीत के बावजूद टीम के स्कोर से खुश नहीं कप्तान गिल, बोले- 15 रन कम रह गए

कप्तान शुभमन गिल (104) और साई सुदर्शन (103) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच शुरुआती विकेट के लिए 210 रन की दमदार साझेदारी से गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से मात दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 11, 2024 11:38 AM IST

अहमदाबाद। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शुक्रवार को यहां 35 रन की जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उनकी कोशिश हर ओवर में अधिक से अधिक रन जुटाने की थी. गिल (104) और साई सुदर्शन (103) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच शुरुआती विकेट के लिए 210 रन की दमदार साझेदारी से गुजरात ने तीन विकेट पर 231 रन बनाने के बाद सीएसके की पारी को आठ विकेट पर 196 रन पर रोककर शानदार जीत दर्ज की.

मैच के बाद मैन ऑफ द मैच गिल ने कहा, ‘‘हमारे मन में कोई लक्ष्य नहीं था, हम हर ओवर और मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे. हम किसी लक्ष्य के बारे में नहीं सोच रहे थे. हमने अपने सामने आए हर ओवर और अवसर का अधिकतम लाभ उठाया.’’

GT की की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी

उन्होंने सुदर्शन के साथ शानदार साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हमारे बीच अच्छी समझ है, हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं. निश्चित रूप से यह पहले विकेट के लिए हमारी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है.’’

मोहित शर्मा ने डेरिल मिचेल, मोईन अली और शिवम दुबे जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को आउट कर लक्ष्य का बचाव करने में गुजरात की मदद की. गिल ने कहा, ‘‘मोहित भाई ने पिछले कुछ वर्षों में हमारे लिए यह काम लगातार करते रहे है. उन्होंने आज भी शानदार तरीके से गेंदबाजी की.’’

10-15 रन पीछे रह गई टीम

गिल ने कहा कि उनकी टीम ने आखिर में 15-20 रन कम बनाये. उन्होंने कहा ‘‘ईमानदारी से कहूं तो एक समय हम 250 रन की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन हम थोड़े दूर रह गए. आखिरी दो-तीन ओवरों में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. मुझे लगा कि मैच के लिहाज से नहीं बल्कि नेट रन रेट के लिहाज से हम 10-15 रन पीछे रह गए.’’

TRENDING NOW

गुजरात 12 मैचों में 10 अंक लेकर आठवें और चेन्नई 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. गिल ने कहा, ‘‘हमारी क्वालीफाई करने की संभावना 0.1 या 1 प्रतिशत है. हम सभी को लगता है कि हम अभी भी प्लेआफ में जगह बना सकते हैं.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ क्योंकि मैने देखा है कि इस टीम ने चमत्कर किये हैं और हम फिर कर सकते हैं.’’