शुभमन गिल, विजय शंकर लेंगे हार्दिक पांड्या और राहुल की जगह
ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की जगह विजय शंकर और बल्लेबाज केएल राहुल की जगह शुभमन गिल का भारतीय टीम में चयन किया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज केएल राहुल को विवादित टिप्पणी की वजह से निलंबित कर बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस भारत भेजने का फैसला किया गया। इन दोनों की जगह शुभमन गिल और विजय शंकर को भेजने का फैसला लिया गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम को शनिवार सिडनी में खेले गए पहले मुकाबले में 34 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच से पहले शुक्रवार को एक टीवी शो पर महिलाओं पर विवादित टिप्पणी करने की वजह से ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज केएल राहुल को टीम से निलंबित करने का फैसला लिया गया।
हार्दिक की जगह विजय शंकर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर भेजे जाएंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले दूसरे वनडे से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल न्यूजीलैंड वनडे और टी 20 टीम का हिस्सा होंगे।
गौरतलब है शुक्रवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी पंड्या और राहुल की टिप्पणियों पर नाराजगी जताई थी। कोहली के बयान के बाद बीसीसीआई ने जांच लंबित होने तक इन दोनों को निलंबित कर दिया। प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने पीटीआई से कहा, ‘पांड्या और राहुल दोनों को जांच लंबित होने तक निलंबित कर दिया गया है।’’
COMMENTS