×

Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

शुभमन गिल की चोट से पहले केएल राहुल और विराट कोहली भी चोटिल हो गए थे, हालांकि कोहली अब पूरी तरह फिट हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 16, 2024 5:10 PM IST

Shubman Gill Injured: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी. सीरीज के पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है. टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को फील्डिंग करते समय उंगली में चोट लग गई है. चोट की वजह से गिल की उंगली में फ्रैक्चर आई है. उनका पर्थ टेस्ट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है.

घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने गिल की चोट की पुष्टि की, लेकिन कहा कि पर्थ में शुरुआती टेस्ट से उन्हें बाहर करना जल्दबाजी होगी. सूत्र ने कहा, शुभमन गिल चोटिल हैं, लेकिन उन्हें शुरुआती टेस्ट से बाहर करना जल्दबाजी होगी, मेडिकल टीम उन पर कड़ी नजर रख रही है. शुभमन गिल की चोट से पहले केएल राहुल और विराट कोहली भी चोटिल हो गए थे, हालांकि कोहली अब पूरी तरह फिट हैं.

TRENDING NOW

विराट कोहली हुए फिट

सूत्र ने कहा, विराट कोहली बिल्कुल ठीक हैं, उन्होंने मैच सिमुलेशन में बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की और आउट होने के बाद नेट पर हिट भी किया. इसमें कोई चिंता की बात नहीं है. पर्थ में भारतीय टीम पिछले दो दिनों से नेट्स और अब मैच सिमुलेशन में काम कर रहा है, भारतीय क्रिकेट टीम को एक अभ्यास मैच खेलना था, लेकिन प्रबंधन ने इसके खिलाफ सेंटर विकेट पर मैच सिमुलेशन का विकल्प चुना.