×

गिल को मिली उपकप्तानी तो गदगद हुए योगराज सिंह, BCCI के नए नियम पर भी दिया बड़ा बयान

योगराज सिंह ने कहा, हमें उन खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए जो कठिन दौर से गुजर रहे हैं, उन्होंने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी टीम में रखने की बात कही.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 19, 2025 7:37 AM IST

yograj Singh on Team India Squad: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच योगराज सिंह ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम के चयन के लिए बीसीसीआई की सराहना की, उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने सही खिलाड़ियों का चयन किया है और टीम को भविष्य में सफलता मिलेगी. उन्होंने शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने के फैसले पर भी प्रतिक्रिया दी है.

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शनिवार को मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है, जबकि मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिली, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर रखा गया, उनकी जगह अर्शदीप सिंह को चुना गया.

‘भविष्य में गिल को टीम की अगुवाई करने का मौका मिलेगा’

योगराज सिंह ने टीम की घोषणा पर खुशी जाहिर की और चयनकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा, रोहित शर्मा टीम के कप्तान रहेंगे और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. भविष्य में गिल को टीम की अगुवाई करने का मौका मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमें उन खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए जो कठिन दौर से गुजर रहे हैं, योगराज सिंह ने अभिषेक शर्मा का नाम भी लिया और कहा कि उन्हें टीम में होना चाहिए था क्योंकि वह भविष्य में बड़ा खिलाड़ी बन सकते हैं.

‘परिवार को साथ ले जाने से आपका ध्यान भटकता है’

योगराज सिंह ने बीसीसीआई के एक अन्य फैसले का भी समर्थन किया, जिसमें सीनियर पुरुष टीम के खिलाड़ियों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ दौरे पर जाने से रोकने का निर्णय लिया गया है, उन्होंने कहा, जब आप टीम के साथ यात्रा कर रहे होते हैं, तो परिवार को साथ ले जाने से आपका ध्यान भटकता है, क्रिकेट खेलने के दौरान टीम ही आपका परिवार होती है. उन्होंने यह भी कहा कि खेल के दौरान परिवार के साथ होना कोई जरूरी नहीं है, क्योंकि यह खिलाड़ी के प्रदर्शन पर असर डाल सकता है.

भारत दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता रहा है, इस बार भारत का चैंपियन ट्रॉफी का सफर 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा, उसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से और फिर 2 मार्च को न्यूजीलैंड से मैच होगा.

TRENDING NOW

इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और (केवल इंग्लैंड वनडे के लिए) हर्षित राणा.