×

Champions Trophy जीत के बाद शुभमन गिल की खुशी हुई डबल, ICC ने भी दिया बड़ा इनाम

भारतीय टीम के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली जीत के बाद आईसीसी ने बड़ा इनाम दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - March 12, 2025 5:24 PM IST

Shubman Gill Won ICC Player of The Month Award: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जीत के बाद फैंस और खिलाड़ी अभी तक जश्न में डुबे हुए हैं. टीम के खिलाड़ियों के इस जश्न के बीच भारत के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की खुशी डबल हो गई है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के बाद शुभमन गिल को आईसीसी ने फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया है. गिल ने पिछले महीने शानदार प्रदर्शन किया था.

गिल को आईसीसी ने दिया बड़ा इनाम

भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को फरवरी महीने के लिए आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला के मैचों में बल्ले से यादगार प्रदर्शन करने वाले गिल ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को पछाड़ते हुए बुधवार को यह पुरस्कार जीता.

गिल ने फरवरी में पांच वनडे मैचों में 101.50 की औसत और 94.19 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाये. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में दो अर्धशतक और एक शतक जड़कर भारत को 3-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

उन्होंने नागपुर में खेले गये पहले एकदिवसीय में 87, कटक में खेले गये दूसरे एकदिवसीय में 60 और फिर अहमदाबाद में खेले गये तीसरे वनडे में 112 रन बनाये. अहमदाबाद में 102 गेंद की पारी में 14 चौके और तीन छक्के जड़कर वह प्लेयर ऑफ द मैच के साथ श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने में सफल रहे.

चैंपियंस ट्रॉफी में भी गिल ने किया शानदार प्रदर्शन

उन्होंने इस शानदार लय को चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखा. दुबई में भारत के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 101 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन बनाये. भारत यह दोनों मैच आसानी से जीतने में सफल रहा.

TRENDING NOW

गिल के लिए यह तीसरा आईसीसी महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान है. उन्होंने इससे पहले 2023 में दो बार ( जनवरी और सितंबर) में इसे जीता था.