×

शुभमन गिल टीम में रहने के लायक नहीं, हो रही तरफदारी: पूर्व भारतीय क्रिकेटर

शुभमन गिल ने 17 टेस्ट मैच खेले हैं और 32 की औसत से 927 रन बनाए हैं. वनडे में उनका औसत 65.5 और T20I में 40.4 का है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 16, 2023 8:39 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने टेस्ट क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन को लेकर स्टार भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की आलोचना की. उन्होंने यहां तक कहा कि गिल का चयन प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि पक्षपात के आधार पर हुआ है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वह सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो गिल ने एशिया के बाहर कोई प्रभावशाली टेस्ट पारी नहीं खेली है और यही वजह है कि उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

वेंकटेश प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “शुभमन गिल की प्रतिभा और क्षमता के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, लेकिन दुख की बात है कि उनका प्रदर्शन काफी नीचे रहा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30 पारियों के बाद 30 का टेस्ट औसत सामान्य है. ऐसे बहुत से खिलाड़ियों के बारे में मैं नहीं सोच सकता जिन्हें इतने मौके दिए गए हैं.”

प्रसाद ने कहा, “टॉप फॉर्म में चल रहे बहुत सारे लोग इंतज़ार कर रहे हैं. पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में हैं, सरफराज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक बना रहे हैं और कई लोग गिल से ज्यादा मौके के हकदार हैं. कुछ लोग भाग्यशाली होते हैं जिन्हें सफल होने तक लगातार मौके दिए जाते हैं जबकि कुछ को ऐसा करने की इजाजत नहीं मिलती.”

वेंकटेश प्रसाद ने आगे लिखा, “गिल का चयन प्रदर्शन पर नहीं बल्कि पक्षपात पर आधारित है. उनका प्रदर्शन लगातार ऊपर-नीचे रहा है. यह एक कारण है कि कई पूर्व क्रिकेटर इस तरह के पक्षपात को देखने के बावजूद मुखर नहीं हैं..”

शुभमन गिल ने 17 टेस्ट मैच खेले हैं और 32 की औसत से 927 रन बनाए हैं. वनडे में उनका औसत 65.5 और T20I में 40.4 का है. डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में शुभमन गिल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. गिल के बल्ले से सिर्फ 6 रन निकले. हालांकि भारत ये मुकाबला पारी और 141 रनों से जीतने में सफल रहा.