×

रणजी ट्रॉफी में चमका गुजरात का एक और सितारा, 07 विकेट लेकर टीम को दिलाई रोमांचक जीत

कर्नाटक के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए सिर्फ 110 रन का टारगेट था, मगर सिद्धार्थ देसाई की धारदार गेंदबाजी के आगे कर्नाटक की टीम 26.3 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 15, 2024 2:21 PM IST

अहमदाबाद. भारत में इस समय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं. रणजी ट्रॉफी मैच में गुजरात के युवा गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने अकेले दम पर टीम को कर्नाटक के खिलाफ रोमांचक जीत दिलाई. गुजरात की टीम ने खेल के चौथे दिन कर्नाटक के खिलाफ छह रन से जीत दर्ज की.

सिद्धार्थ देसाई ने सात विकेट चटकाए

गुजरात की टीम ने इस मैच में पहली पारी में 264 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कर्नाटक की टीम ने 374 रन बनाए. पहली पारी में कर्नाटक को 110 रन की लीड मिली. दूसरी पारी में गुजरात की टीम सिर्फ 219 रन पर सिमट गई. कर्नाटक के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए सिर्फ 110 रन का टारगेट था, मगर सिद्धार्थ देसाई की धारदार गेंदबाजी के आगे सितारों से सजी कर्नाटक की टीम 26.3 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई. सिद्धार्थ देसाई ने 13 ओवर में चार मेडन के साथ 42 रन देकर सात विकेट चटकाए. सिद्धार्थ देसाई ने पहली पारी में भी दो विकेट हासिल किए थे.

सिद्धार्थ देसाई बाएं हाथ के स्पिनर हैं. गुजरात से भारतीय टीम में अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हैं, ये दोनों प्लेयर्स भी बाएं हाथ के स्पिनर हैं. दिग्गज वीनू मांकड़ भी बाएं हाथ से गेंदबाजी करते थे, जो गुजरात से ही आते थे.

TRENDING NOW

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार है रिकॉर्ड

23 साल के सिद्धार्थ देसाई ने 27 फर्स्ट क्लास मैच में 3.12 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 124 विकेट चटकाए हैं. लिस्ट ए के 20 मैचों में उनके नाम 25 विकेट है.