×

एशिया कप से पहले श्रीलंका को मिली बड़ी हार, जिम्बाब्वे ने पांच विकेट से रौंदा

श्रीलंका की टीम 17.4 ओवर में 80 रन पर सिमट गई. कामिल मिशारा 20, कप्तान चरिथ असालंका 18 और दाशुन सनाका 15 के अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंकों में प्रवेश नहीं कर सका.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 7, 2025 6:28 AM IST

ZIM VS SL 2nd T20I: एशिया कप शुरू होने से महज तीन दिन पहले श्रीलंका की टीम को टी-20 में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. शनिवार को हरारे में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 80 रन पर सिमट गई, जिम्बाब्वे ने इस लक्ष्य को 14.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है, पहला मैच श्रीलंका ने जीता था. टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी बार जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को मात दी है.

महज 81 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट महज 27 के स्कोर पर खो दिए थे, यहां पर मैच फंसता हुआ दिख रहा था, लेकिन ब्रायन बेनेट 19, रेयान बर्ल नाबाद 20 और ताशिंगा के नाबाद 21 रन की मदद से जिम्बाब्वे ने 14.2 ओवर में 84 रन बनाकर मैच को पांच विकेट से जीत लिया. बर्ल और ताशिंगा के बीच 23 रन की अहम साझेदारी हुई.

कम स्कोर के बावजूद श्रीलंका के दुश्मंथा चमीरा ने घातक गेंदबाजी से मैच में रोमांच पैदा करने की कोशिश की, चमीरा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन, उनका अकेला प्रयास श्रीलंका के लिए पर्याप्त नहीं रहा. बिनुरा फर्नांडो ने 1 और महीश तीक्षणा ने 1 विकेट लिए.

श्रीलंका टी-20 के दूसरे सबसे न्यूनतम स्कोर पर सिमटी

इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका 17.4 ओवर में 80 रन पर सिमट गई. कामिल मिशारा 20, कप्तान चरिथ असालंका 18 और दाशुन सनाका 15 के अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंकों में प्रवेश नहीं कर सका. टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है, इसके पहले जून 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका 77 पर सिमटी थी.

जिम्बाब्वे के लिए कप्तान सिकंदर रजा ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 3 विकेट लिए. रजा ने विपक्षी कप्तान असालंका, कामिंदु मेंडिस और दुश्मंथा चमीरा का विकेट लिया। रजा के अलावा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रैड इवांस ने भी घातक गेंदबाजी की और 2.4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए, ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 और सीन विलियम्स ने 1 विकेट लिए.

TRENDING NOW

सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि

जिम्बाब्वे की जीत के हीरो कप्तान सिकंदर रजा रहे, जिन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. सिकंदर रजा ने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 3 विकेट लिए, श्रीलंका के खिलाफ टी20 में जिम्बाब्वे के किसी भी गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ स्पेल है। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए रजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.