×

सितांशु कोटक आयरलैंड टी-20 सीरीज में होंगे टीम इंडिया के हेड कोच

भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से टी-20 सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 12, 2023 7:11 PM IST

भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से टी-20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है. आयरलैंड दौरे पर सितांशु कोटक को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है. सितांशु कोटक इंडिया ए टीम के हेड कोच के साथ- साथ नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बैटिंग कोच है. राहुल द्रविड़ सहित बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे और बैटिंग कोच विक्रम राठौर को एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए रेस्ट दिया गया है.

तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त, दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज में चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई है.

कौन हैं सितांशु कोटक

सितांशु कोटक ने सौराष्ट्र टीम की कप्तानी की है और वह भारत ए टीम के कोच रहे हैं. वह लंबे समय से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. सितांशु कोटक ने 130 फर्स्ट क्लास, 89 लिस्ट ए और नौ टी-20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 15 शतक है.

TRENDING NOW

राहुल द्रविड़ सहित बैटिंग और बॉलिंग कोच को दिया गया रेस्ट

एशिया कप और वर्ल्ड कप के शेड्यूल को देखते हुए टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौर और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को रेस्ट दिया गया है. एशिया कप से यह सभी फिर से टीम के साथ जुड़ेंगे. 30 अगस्त से एशिया कप का आयोजन होना है.