×

कप्तान रहाणे बोले, अफगानिस्तान के खिलाफ कोई दया नहीं दिखाएंगे

रहाणे ने कहा, वह मैदान पर अफगानिस्तान की टीम के साथ कोई दया नहीं दिखाने वाले हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 13, 2018 2:42 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच के लिए तैयार है। टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच से पहले मीडिया से बात की और उनके सवालों का जवाब दिया। रहाणे ने कहा, वह मैदान पर अफगानिस्तान की टीम के साथ कोई दया नहीं दिखाने वाले हैं।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपने पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम से 14 जून गुरुवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेलेगी। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अफगान टीम और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। रहाणे ने कहा ‘अफगानिस्तान की टीम के लिए यह बड़ा मौका है। टेस्ट मैच खेलना हमेशा ही खास होता है और यह तो एक बेहद खास मौका है।’

रहाणे ने कहा, ‘हम अफगानिस्तान की टीम को हल्के में नहीं लेने वाले हैं। हमारे गेंदबाज बेहतरीन हैं टीम शानदार। एक टेस्ट टीम होने के नाते हम किसी को भी आसानी से नहीं ले सकते क्योंकि क्रिकेट बड़ा ही फनी गेम है। हम मैदान पर पूरी क्रूरता के साथ खेल दिखाएंगे।’

आगे रहाणे ने कहा, ‘हम हमारी ताकत और अच्छी चीजों पर ध्यान देने वाले हैं। हम अफगानिस्तान के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे। हां हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि मैदान पर जाने के बाद हम अपना सर्वश्रेष्ठ दें।’

कप्तान ने अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले ऐतिहासिक मुकाबले पर कहा, ‘इस मुकाबले का हिस्सा होना हर एक भारतीय खिलाड़ी के लिए यह सम्मान का पल होगा जब वह अफगानिस्तान क्रिकेट में घटने वाले बड़े लम्हें के गवाह बनेंगे।

TRENDING NOW