Sri Lanka vs Bangladesh, 2nd Test, Day 2: Niroshan Dickwella की दमदार पारी, श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर बनाए 469 रन
दिन की शुरुआत एक विकेट पर 291 रन से करने वाले श्रीलंका ने 382 रन के स्कोर पर लगातार दो ओवर में दो विकेट गंवाया लेकिन...
Sri Lanka vs Bangladesh, 2nd Test, Day 2: श्रीलंका ने दूसरे दिन के शुरुआती झटको से उबरते हुए निरोशन डिकवेला की 64 गेंद में 64 रन की नाबाद पारी के दम पर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक शुक्रवार को छह विकेट पर 469 रन बना लिये.
दिन की शुरुआत एक विकेट पर 291 रन से करने वाले श्रीलंका ने 382 रन के स्कोर पर लगातार दो ओवर में दो विकेट गंवाया लेकिन 27 साल के डिकवेला ने रमेश मेंडिस (नाबाद 22) के साथ 87 रन की अटूट साझेदारी कर अपनी टीम को 500 रन के करीब पहुंचा दिया.
आक्रामक पारी खेलने वाले डिकवेला को 32 रन मैदानी अंपायर ने पगबाधा दे दिया था लेकिन रिव्यू के इस्तेमाल के बाद तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया.
Stumps in Harare!
Another good day for Pakistan – Fawad Alam's unbeaten century helps them end the day at 374/6, a lead of 198 ?#ZIMvPAK | https://t.co/paIhJJp36Z pic.twitter.com/Kqn2fVaZZz
— ICC (@ICC) April 30, 2021
पहले दिन के नाबाद बल्लेबाजों में शामिल शतकवीर लाहिरू थिरिमाने 140 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बने जबकि ओशादे फर्नांडो ने 81 रन का योगदान दिया. बारिश के कारण दूसरे दिन के लिए निर्धारित 98 ओवर के खेल में से 65.5 ओवर का ही खेल हो पाया. बांग्लादेश के लिए तस्कीन ने तीन विकेट चटकाये. (भाषा)
COMMENTS