×

INDW VS SAW: स्मृति मंधाना ने जड़ा धमाकेदार शतक, ODI में यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं

स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 117 रन की पारी खेली. उन्होंने 127 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और एक छक्का लगाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 16, 2024 5:32 PM IST

बेंगलुरु. स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में धमाकेदार शतक जड़ा है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मंधाना ने वनडे करियर का छठा शतक लगाया. वहीं घर पर स्मृति मंधाना का वनडे में पहला शतक है.

स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 117 रन की पारी खेली. उन्होंने 127 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और एक छक्का लगाया. भारतीय टीम ने 99 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, ऐसे में मंधाना ने मोर्चा संभाला और दीप्ति शर्मा (37) के साथ 81 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और 116 गेंद में अपना शतक पूरा किया. मंधाना ने 117 रन की पारी खेली, जो वनडे में उनका तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. मंधाना की पारी से भारतीय टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाए.

मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह साल बाद शतक लगाया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंधाना का यह दूसरा शतक है. इससे पहले सात फरवरी 2018 को उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 135 रन की पारी खेली थी.

मंधाना ने पहली बार किया यह कारनामा

स्मृति मंधाना का यह छठा वनडे शतक है. इससे पहले उन्होंने पांच शतक लगाए थे जो विदेशी सरजमीं पर आए थे, पहली बार मंधाना ने घर पर शतक जड़ा है.

TRENDING NOW

मंधाना के वनडे में 7000 रन पूरे

स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 7000 रन पूरे कर लिए. वनडे में ऐसा करने वाली वह दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनी हैं. स्मृति मंधाना से पहले मिताली राज यह कारनामा कर चुकी हैं. मिताली राज के नाम वनडे में 10868 रन है.