×

INDW VS SLW: स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक, खास उपलब्धि हासिल की

स्मृति मंधाना की 116 रन की पारी से भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका की टीम के सामने जीत के लिए सात विकेट पर 342 रन बनाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 11, 2025 2:59 PM IST

Smriti Mandhana century: श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर बोला. स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा. यह वनडे करियर का यह उनका 11वां शतक है, इसके साथ ही उन्होंने खास उपलब्धि हासिल की.

बाएं हाथ की बल्लेबाज ने 101 गेंदों पर 116 रन की शानदार पारी खेली. पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जड़कर लय में वापसी करने वाली भारतीय उपकप्तान ने फाइनल में अपनी पारी के दौरान 15 चौके और दो छक्के लगाए. स्मृति मंधाना ने श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु के खिलाफ लगातार चार चौके जड़कर वनडे करियर का 11वां शतक पूरा किया.

स्मृति मंधाना इस पारी से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. मंधाना का यह 11वां शतक है, उन्होंने टैमी ब्यूमोंट (10 शतक) को पीछे छोड़ दिया.

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी

मैग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 15 शतक

सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड)- 13 शतक

स्मृति मंधाना (भारत)- 11 शतक

टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड)- 10 शतक

मंधाना वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी

श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में स्मृति मंधाना ने अपनी 116 रनों की पारी के दौरान कुल 15 चौके और 2 छक्के भी लगाए. इसी के साथ वह अब भारत (महिला) की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली खिलाड़ी भी बन गईं है. मंधाना के नाम वनडे में 54 छक्के हो गए हैं. उन्होंने हरमनप्रीत कौर (53 छक्के) को पीछे छोड़ा.

भारतीय टीम ने बनाया विशाल स्कोर

श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद सात विकेट पर 342 रन का बड़ा स्कोर बनाया. सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल (30) के साथ 89 गेंद में 70 रन की साझेदारी टूटने के बाद मंधाना ने तेजी से रन बनना शुरू किया. मंधाना ने हरलीन देओल (56 गेंद में चार चौके की मदद से 47 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 गेंद में 120 रन की साझेदारी की. कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने इसके बाद तेजी से रन जुटाए, लेकिन दोनों अर्धशतक पूरा करने से चूक गयीं.

TRENDING NOW

हरमनप्रीत ने 30 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का की मदद से 41 रन की पारी खेली जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 123 रन बनाने वाली जेमिमा ने 29 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में चार चौके की मदद से 44 रन बनाये. दीप्ति शर्मा (14 गेंद में नाबाद 20) और अमनजोत कौर (12 गेंद में 18) ने आक्रमत रवैया जारी रखा जिससे भारत ने आखिरी 10 ओवर में 90 रन बटोर कर स्कोर को 340 रन के पार ले जाने में सफल रहा.