×

VIDEO: स्मृति मंधाना ने जीता स्पेशल फैन का दिल, दिया खास तोहफा, वीडियो वायरल

स्मृति मंधाना भारत-पाकिस्तान मैच के बाद व्हीलचेयर पर बैठी एक लड़की के पास पहुंची और उससे उसका नाम पूछा और हालचाल जाना. बाद में मंधाना ने उसे मोबाइल फोन गिफ्ट किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 20, 2024, 10:57 PM (IST)
Edited: Jul 20, 2024, 10:57 PM (IST)

नई दिल्ली. भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला टी20 एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान एक नन्हे फैंस का दिल जीत लिया. स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद व्हीलचेयर पर बैठी एक लड़की को मोबाइल फोन उपहार में दिया. स्मृति मंधाना का यह वीडियो सामने आने के बाद फैंस उस पर प्यार लुटा रहे हैं. श्रीलंका क्रिकेट ने इसका वीडियो शेयर किया है.

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इस वाकये का वीडियो जारी करते हुए लिखा, आदिशा हेराथ का क्रिकेट के प्रति प्रेम उन्हें तमाम चुनौतियों के बावजूद स्टेडियम तक ले आया, उनके दिन का मुख्य आकर्षण उन्हें अपनी पसंदीदा क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ एक आश्चर्यजनक रूप से सुखद मुलाकात करने का मौका मिला, स्मृति ने उन्हें एक मोबाइल फोन उपहार में दिया.

मंधाना ने नन्हें फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाया

मंधाना इस वीडियो में लड़की का नाम पूछ रही है, उन्होंने इस लड़की के साथ ‘हाई फाइव’ किया और फिर फोटो खिंचवाई. मंधाना ने कहा, आपको क्रिकेट पसंद है, यह अच्छी बात है, आपने आज के मैच का लुत्फ उठाया, मैं हम सब की ओर से आपके लिए एक उपहार लाई हूं.

व्हीलचेयर के पीछे खड़ी आदिशा की मां ने कहा कि उनकी बेटी के लिए यह एक अप्रत्याशित उपहार था. उन्होंने कहा, हम अचानक से मैच देखने आये थे, क्योंकि मेरी बेटी मैच देखने जाना चाहती थीस हम भारतीय टीम की मंधाना मैडम से मिले और उन्होंने मेरी बेटी को फोन उपहार में दिया, यह अप्रत्याशित था, मेरी बेटी भाग्यशाली है कि उसे उनसे यह उपहार मिला.