×

'मांकड़' रन आउट होने के बाद राजस्थान के खिलाड़ियों से भिड़ी टीम इंडिया की स्टार स्मृति मंधाना

भारत महिला क्रिकेट टीम स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना सीनियर महिला टी20 लीग के दौरान मांकड़ रन आउट होने के बाद राजस्थान के खिलाड़ियों के साथ तीखी नोकझोंक करती नजर आईं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 24, 2022 11:11 PM IST

भारत महिला क्रिकेट टीम स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) सीनियर महिला टी20 लीग के दौरान मांकड़ रन आउट होने के बाद राजस्थान के खिलाड़ियों के साथ तीखी नोकझोंक करती नजर आईं. महाराष्ट्र की बल्लेबाज कथित तौर पर आउट होने के तरीके से नाखुश था और इसे लेकर विपक्षी खिलाड़ियों के साथ बहस करती नजर आई.

मामला सिकेम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले का है जब महाराष्ट्र 103 रनों का पीछा कर रहा था. 25 साल की मंधाना ने एसएस शिंदे के साथ 46 रन की साझेदारी की. नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ी मंधाना जब क्रीज से आगे बढ़ीं तो गेंदबाज केपी चौधरी ने उन्हें मांकड़ा आउट कर दिया.

मंधाना ने 28 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था, लेकिन डगआउट में वापस जाने से पहले वो राजस्थान टीम के साथ बहस करती नजर आई.

महाराष्ट्र के लिए टीएस हसबिनिस ने नाबाद 39 और शाइन ने 38 गेंदों में 30 रन बनाए. महाराष्ट्र ने 11 गेंद बाकी रहते आठ विकेट से मैच जीत लिया लेकिन मंधाना के रन आउट ने ज्यादा बटोरी.

जब बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइकर एंड की क्रीज से आगे निकल जाते हैं तो गेंदबाज उन्हें रन-आउट कर सकता है जिसे क्रिकेट की भाषा में मांकड़िंग कहते हैं. हालांकि अक्सर मांकड़ को लेकर खेल भावना पर बहस शुरू हो जाती है. लेकिन एमसीसी ने पिछले महीने नॉन-स्ट्राइकर की ओर से रन आउट से संबंधित कानून को अपने “अनुचित खेल” कैटेगरी से हटाने का फैसला किया.

बता दें कि भारत की महिला स्टार ने “मांकडिंग” पर दिए एक पुराने बयान में कहा था कि गेंदबाज को ऐसा करने से पहले बल्लेबाजों को चेतावनी दी जानी चाहिए.

TRENDING NOW

मंधाना ने 2020 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कहा था, “ठीक है, मुझे लगता है कि ये खेल के नियमों में है, कि आप बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि एक बार या दो बार चेतावनी देना हमारे लिए अच्छा है. एक बल्लेबाज के रूप में, अगर मैं ऐसा करती रही तो तीसरी बार मुझे लगता है कि गेंदबाज को मुझे आउट करने का अधिकार है. इसलिए मुझे ऐसा लगता है.”