×

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर तोड़ा मिताली राज का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 100 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 122 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 29, 2024 10:45 PM IST

Smriti Mandhana surpasses Mithali Raj: स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. स्मृति मंधाना भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली खिलाड़ी बन गई है. मंधाना के वनडे करियर का यह 8वां शतक है. उन्होंने मिताली राज के सात शतकों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 100 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 122 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए. उन्होंने 88वें मैच में आठवां शतक लगाया है.

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली महिला प्लेयर्स:

स्मृति मंधाना- 8 शतक (88 मैच)
मिताली राज- 7 शतक (232 मैच)
हरमनप्रीत कौर- 5 शतक (135 मैच)

TRENDING NOW

टीम इंडिया का सीरीज पर 2-1 से कब्जा

स्मृति मंधाना के शतक और कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 59 रन की मदद से भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे मैच में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. भारत के सामने जीत के लिए 233 रन का लक्ष्य था, भारतीय टीम ने 44.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. स्मृति मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 59 रन की पारी खेली.