×

लाइव मैच में स्टेडियम में घुसा सांप, अंपायर्स और खिलाड़ी रह गए हैरान, देखें वीडियो

गाले टाइटंस और दांबुला औरा मैच के दौरान स्टेडियम में सांप घुस गया, जिसकी वजह से कुछ देर के लिए खेल को रोकना पड़ गया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 31, 2023 9:19 PM IST

श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को गाले टाइटंस और दांबुला औरा की टीम के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. लाइव मैच के दौरान अचानक स्टेडियम में सांप घुस गया, जिससे अफरातफरी मच गई और कुछ देर खेल को रोकना पड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मैच के दूसरे इनिंग के दौरान घुसा सांप

दाबुंला औरा की टीम के बल्लेबाजी के दौरान यह घटना हुई. गाले टाइटंस के गेंदबाज शाकिब अल हसन पांचवां ओवर डालने मैदान पर उतरे थे, तभी सांप स्टेडियम में दिखाई दिया. उसके बाद कुछ देर के लिए खेल को रोकना पड़ा. अंपायर सहित दोनों टीम के खिलाड़ी भी हैरान और परेशान नजर आए.

सुपर ओवर में हुआ मैच का फैसला

वहीं इस मैच की बात करें तो गाले टाइटंस ने सुपरओवर में दाबुंला औरा को मात दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गाले टाइटंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दांबुला औरा की टीम भी 20 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन ही बना सकी. इसके बाद सुपर ओवर खेला गया. सुपर ओवर में गाले के सामने जीत के लिए 10 रन का लक्ष्य था, गाले ने तीन गेंद में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया.