×

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद धोनी का रिटायरमेंट!

13 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में होगा दूसरा वनडे

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 4, 2017 3:58 PM IST

मोहाली का पीसीए स्टेडियम © Getty Images
मोहाली का पीसीए स्टेडियम © Getty Images

भारत और श्रीलंका की टेस्ट सीरीज के बाद, 10 दिसंबर से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज के दूसरे मैच के बाद धोनी का रिटायरमेंट होगा। अरे चौंकिए नहीं, यहां बात टीम इंडिया के विकेटकीपर और पूर्व कप्तान एम एस धोनी की नहीं हो रही, दरअसल यहां बात स्निफर डॉग धोनी की हो रही है जो मोहाली पुलिस की सेवा में पिछले 10 साल से तैनात है और 13 दिसंबर को उसे रिटायरमेंट मिल जाएगा।

धोनी के साथ-साथ दो और स्निफर डॉग ‘जॉन’ और ‘प्रीति’ भी रिटायर हो जाएंगे। इन सबके रिटायरमेंट के बाद उसी दिन मोहाली पुलिस उसके लिए एक औपचारिक विदाई समारोह का आयोजन करेगी। बता दें कि धोनी एक सफेद लैब्राडोर है। आपको बता दें रिटायरमेंट के बाद इन डॉग्स को इच्छुक लोग गोद ले सकेंगे। गोद लेने की प्रक्रिया नीलामी के जरिए होगी। तीनों डॉग के लिए 800 रुपये का रिजर्व प्राइस रखा गया है।

चंडीगढ़ न्यूजलाइन से बात करते हुए डॉग स्क्वॉयड के इन-चार्ज अमरीक सिंह ने बयान दिया कि धोनी ने 10 फरवरी 2007 को स्क्वाड जॉइन किया था। धोनी ने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सुरक्षा में अहम योगदान दिया। 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान जो कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था उस दौरान भी धोनी ने सुरक्षा में अहम रोल निभाया। इस मुकाबले में दोनों देशों के पीएम ने शिरकत की थी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/team-indias-squad-for-south-africa-test-series-sri-lanka-t20i-series-to-be-named-today-665911″][/link-to-post]

TRENDING NOW

डॉग स्क्वॉयड के इन-चार्ज अमरीक सिंह ने ये भी बताया कि धोनी को 6 से 7 घंटे तक सोने की आदत है। धोनी दिन में सोता है और वो विस्फोटक सूंघने में एक्सपर्ट है। सर्च ऑपरेशंस के दौरान उसकी तेजी कमाल की है।