×

VIDEO: पत्नी कॉल कर रही है... प्रेस कॉफ्रेंस में जसप्रीत बुमराह का फनी अंदाज

ड्यूक बॉल पर मचे विवाद पर बुमराह ने कहा, गेंद बदलती है, मैं वास्तव में उस पर नियंत्रण नहीं रखता, जाहिर है, मैं पैसे नहीं गंवाना चाहता क्योंकि मैंने बहुत मेहनत की है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 12, 2025 11:04 AM IST

Jasprit Bumrah funny Moment: भारत और इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने है. खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमट गई. जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हासिल किया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 145 रन बनाए हैं. केएल राहुल 53 रन और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर नाबाद हैं. मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब दिया, हालांकि इस दौरान उनका फनी अंदाज देखने को मिला.

जसप्रीत बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज का उदाहरण दे रहे थे, इस दौरान वहां रखा किसी पत्रकार के फोन पर कॉल लाया, जिसके बाद बुमराह ने अपनी बात को रोकते हुए कहा, किसी की पत्नी का फोन आ रहा है और मैं उसे नहीं उठाने जा रहा हूं. बुमराह के चेहरे पर इस दौरान हंसी थी, बुमराह ने हंसते हुए कहा कि मैं सवाल भी भूल गया. इस दौरान वहां मौजूद लोग भी हंसते नजर आए.

ड्यूक बॉल विवाद पर क्या बोले जसप्रीत बुमराह ?

वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ड्यूक बॉल पर मचे विवाद पर कहा, गेंद बदलती है, मैं वास्तव में उस पर नियंत्रण नहीं रखता, जाहिर है, मैं पैसे नहीं गंवाना चाहता क्योंकि मैंने बहुत मेहनत की है, मैंने बहुत ओवर फेंके हैं, इसलिए मैं कोई विवादास्पद बयान नहीं देना चाहता और अपनी मैच फीस नहीं कटवाना चाहता, लेकिन हम उसी गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे जो हमें दी गई थी और यही स्थिति है, हम इसे बदल नहीं सकते, हम इससे लड़ नहीं सकते.